Maharajganj

Maharajganj : टेंडर से पहले बन गई सड़क बृजमनगंज में भ्रष्टाचार का खुलासा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  बृजमनगंज नगर पंचायत में निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। यहां नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से कार्य कराए जा रहे हैं। ताजा मामला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 शहीद स्मारक नगर का है, जहां राजन मास्टर के घर से नहर पुल तक सीसी सड़क का निर्माण पहले ही करा लिया गया, जबकि इसका ई-टेंडर 11 जनवरी को खुलना था। यही नहीं, वार्ड नंबर 2 बाल्मीकि नगर में खानपुर अपोलो अस्पताल से पशु चिकित्सालय तक सीसी सड़क का निर्माण भी पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि इसका टेंडर भी 11 जनवरी को खुलना है। टेंडर पोर्टल पर इन कार्यों की टेंडरिंग की तारीख स्पष्ट दिखाई दे रही है। यह घटनाएं नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और नियमों के उल्लंघन को उजागर कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, ऐसे कई निर्माण कार्य नियमों की अनदेखी कर पूरे किए जा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इन कार्यों से अनभिज्ञता जाहिर की और मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया।  यह भ्रष्टाचार की बानगी नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल